भमोरा (बरेली)। आंवला लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी रूचि वीरा ने चुनाव की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी है। मंगलवार को उन्होंने चाढ़पुर में अपने चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इस मौके पर रुचिवीरा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपाई गठबंधन से डरे हुए हैं। इसीलिए वे तरह-तरह के दुष्प्रचार कर रहे हैं दलितों के गांव में जाकर कहते हैं यादव बसपा को नहीं लड़ा रहे हं,ै वहीं यादवों के गांव में कहते हैं कि सपाई बसपा प्रत्याशी को वोट नहीं दे रहे हैं। जगह-जगह कहते हैं कि रूचि वीरा बाहर की प्रत्याशी हैं। मुझे बतायें कभी किसी ने कहा कि मोदी बाहा के हैं? इससे पहले क्या आंवला सीट पर पर बाहर के प्रत्याशी नहीं जीते हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा आज सपा-बसपा गठबंधन से भाजपा बैखला गई है।

इससे पूर्व रूचि वीरा ने फीटा काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव, बसपा जिलाध्यक्ष राजेश सागर, आ0 जा0 ब्लाक प्रमुख आदेश सिंह यादव आदि ने विचार व्यक्त किये ।

error: Content is protected !!