नई दिल्ली। गूगल अपनी ईमेल सर्विस जीमेल में लगातार बदलाव करता रहा है। स्मार्ट रिप्लाई से लेकर एडवांस्ड फिल्टरिंग की वजह से इसका उपयोग काफी बेहतर हुआ है।
अपनी ऐसी ही खूबियों की वजह से जीमेल के यूजर्स की संख्या एक अरब की संख्या पार कर चुकी है। ईमेल्स को टॉपिक के मुताबिक, अलग टैब्स में श्रेणीबद्ध करने से भी यूजर्स का अनुभव अच्छा हुआ है।
गौरतलब है कि पिछले साल कंपनी ने स्मार्ट रिप्लाई शुरू किया था, जिससे यूजर्स किसी भी ईमेल का ऑटोमैटिक मैसेज से रिप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए गूगल ने एक खास प्रोग्राम बनाया है जो इनबॉक्स में आने वाले ईमेल को पहचान कर उसकी भाषा को समझता है। गूगल का दावा है कि यूजर्स इस फीचर का जितना ज्यादा उपयोग करेंगे, यह उतना ही सटीक जवाब देगा।
जीमेल नहीं इनबॉक्स
आने वाले दिनों में गूगल जीमेल को पूरी तरह से बदलने की तैयारी में है। पिछले साल यह खबर आई थी कि गूगल जीमेल को इनबॉक्स से रिप्लेस करना चाहता है। साल के अंत में इसकी प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। हालांकि, अभी यह इनबॉक्स फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल है। गूगल पिछले 14 महीने से नए इनबॉक्स की टेस्टिंग कर रहा था।
इनबॉक्स में कई नए फीचर्स हैं जिनमें स्मार्ट रिकग्निशन ऑफ फोटोज़ और डॉक्यूमेंट प्रमुख हैं। फिलहाल इनबॉक्स का इस्तेमाल यूजर की मर्जी पर निर्भर है। अगर वह चाहे तो मौजूदा जीमेल को उपयोग करता रहे या फिर इसे डिसेबल करके इनबॉक्स को उपयोग कर सकता है।