nasaवाशिंगटन। नासा वर्ष 2018 में विश्व के सबसे शक्तिशाली राकेट को प्रक्षेपित करेगा जो मानवरहित अंतरिक्ष यान को ले जाने के साथ ही 13 छोटे उपग्रहों को भी अपने साथ ले जाएगा और जिससे गहरे अंतरिक्ष में मानव की भावी खोजों का मार्ग प्रशस्त होगा।

नासा द्वारा बनाए गए अब तक के सर्वाधिक शक्तिशाली राकेट ‘स्पेस लांच सिस्टम’ (एसएलएस) की पहली उड़ान में 13 क्यूब उपग्रह के साथ ही एक मानवरहित ओरियन अंतरिक्ष यान को ले जाया जाएगा।

एसएलएस की पहली उड़ान को एक्सप्लोरेलशन मिशन 1 (ईएम 1) का नाम दिया गया है जो गहरे अंतरिक्ष में पहुंचने के लिए छोटे छोटे प्रयोगों की अनुमति प्रदान करेगा।

13 छोटे उपग्रहों में से ‘नियर अर्थ एस्ट्रोयेड स्काउट ’ या एनईए स्काउट एक एस्टोरोइड का अध्ययन करेगा, तस्वीरें लेगा और अंतरिक्ष में उसकी स्थिति का अध्ययन करेगा। नासा ने बताया कि बायो सेंटीनल क्यूब सेट खमीर के जरिए गहरे अंतरिक्ष में लंबी अवधि तक जीवित आर्गेनिज्म पर वहां होने वाले विकिरण का पता लगाएगा, उसे मापेगा और उसके प्रभाव की तुलना करेगा।

ajmera Leader

By vandna

error: Content is protected !!