ssb at indo nepalनई दिल्ली। अगर आप भी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सशस्त्र सीमा बल, कार्यालय महानिदेशक ने एसआई (स्टाफ नर्स), एएसआई (फार्मासिस्ट, ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन, डेंटल टेक्निशियन, रेडियोग्राफर), हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल आदि के पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म जारी किए हैं।

वेतनमान के तौर पर एसआई (स्टाफ नर्स) को 9,300-34,800 रुपये के साथ 4,200 रुपये का ग्रेड पे, एएसआई (फार्मासिस्ट, ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन, डेंटल टेक्निशियन, रेडियोग्राफर) को 5,200-20,200 रुपये के साथ 2,800 रुपये का ग्रेड पे, हेड कांस्टेबल को 5,200-20,200 रुपये के साथ 2,400 रुपये का ग्रेड पे एवं कांस्टेबल को 5,200-20,200 रुपये के साथ 2,000 रुपये का ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान है

आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु कांस्टेबल के पदों के लिए 18 से 23 वर्ष, कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल के लिए 18 से 25 वर्ष, एएसआई के पदों के लिए 20-30 वर्ष और एसआई के पदों के लिए 21-30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन किए जाएंगे। आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान आईपीओ/ डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर चेक के द्वारा किया जा सकता है।

उम्मीदवार दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा करके उसके साथ सभी मांगे गए आवश्यक शैक्षिक एवं अन्य प्रमाणपत्रों की प्रतियां संलग्न कर उसे ‘द असिस्टेंट डायरेक्टर रिक्रूटमेंट फोर्स, हेडक्वार्टर एसएसबी, ईस्ट ब्लाक-वीआरके पुरम, नई दिल्ली-110066′ के पते पर भेजें।

ajmera Leader BAMC

उम्मीदवारों का चयन शारीरिक क्षमता परीक्षा, शारीरिक जांच परीक्षण, लिखित परीक्षा एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 143 है।

इन पदों पर आवेदन पदों के लिए अंतिम तारीख 21 फरवरी 2016 है। विज्ञप्ति से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर लॉगऑन करें।

By vandna

error: Content is protected !!