नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और वेस्ट इंडीज के बीच (India vs West Indies) के बीच मैच में टीम इंडिया ने 269 रन का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की टीम को 143 रन पर समेटकर 125 रन से टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत हासिल की।

वेस्टइंडीज के लिए सुनील एंब्रिस ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 28 रन और शिमरोन हेटमायर ने 18 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए। कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में खुद को अजेय रखने का रिकॉर्ड कायम रखा है। अब टीम इंडिया के छह मैचों में 11 अंक हैं और वह अब दूसरे स्थान पर है। हालांकि टीम सेमीफाइनल में पहुंच ही गई है। लेकिन कुछ अगर-मगर का गणित अब भी उसे बाहर कर सकता है। लेकिन इसकी संभावना काफी कम है।

By vandna