बर्सिलोना। चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने ऐसी टेक्नोलॉजी डेवलप की है जिसके चलते बैटरी बहुत तेजी से चार्ज हो जाएगी, इतनी जेती से कि बैटरी को फुल चार्ज होने में केवल 15 मिनट का समय लगेगा। बर्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट के दौरान कंपनी ने यह नई सुपर VOOC फ्लैश चार्ज तकनीक पेश की।
कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के तहत बैटरी को केवल 15 मिनट में 100% तक चार्ज किया जा सकता है। लेकिन इस तकनीक से 2500 एमएएच की बैटरी को ही 0 से 100% चार्ज सिर्फ 15 मिनट में किया जा सकेगा। साथ ही इसका इस्तेमाल Micro-USB और USB Type-C इनपुट से किया जा सकेगा।
ओप्पो के मुताबिक, इसकी SuperVOOC टेक्नॉलोजी में लो वोल्टेज पल्स एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है जिससे डिवाइस चार्ज होते समय ज्यादा गर्म नहीं होता। जल्द ही इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्मार्टफोन में किया जा सकेगा जिससे स्मार्टफोन के साथ होने वाली बैटरी प्रॉब्लम से काफी हद तक निजात मिलेगी। यह टेक्नोलॉजी क्वालकॉम और मीडियाटेक के क्विक चार्जिंग फीचर को टक्कर देगी।