नई दिल्ली। फेसबुक पर पत्नी को बेचने की बोली लगाने के आरोपी कॉलेज के टीचर को उसके स्टूडेंट के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि शिक्षक ने यह करतूत कर्ज चुकाने के लिए अपने स्टूडेंट के साथ मिलकर की थी। पोस्ट करने के लिए टीचर ने स्टूडेंट को अपना फेसबुक पासवर्ड दिया था।

एंरोड्रोम पुलिस स्टेशन के प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि दिलीप माली (30) और उसके स्टूडेंट कमलेश मेहरा को बुधवार की रात गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि दिलीप ने छह मार्च को फेसबुक पर हिंदी में पोस्ट के जरिये अपनी पत्नी को बेचने की बोली लगाई थी। इसके साथ उसने पत्नी और उसकी दो साल की बेटी की फोटो भी अपलोड की थी, साथ में अपना मोबाइल नंबर भी दिया था।

ajmera BL 2016-17मामले की जानकारी पत्नी को हुई तो उसने पुलिस से शिकायत की, इसके बाद में पुलिस ने माली के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।  पुलिस ने जांच में पाया कि दरअसल दिलीप ने कमलेश से यह पोस्ट करने को कहा था।

कमलेश ने कथित रूप से दिलीप को ढाई हजार रुपये कर्ज दिया था जिसे न चुकाने पर पिछले महीने स्टूडेंट कमलेश ने दिलीप का मोबाइल अपने पास रख लिया और कहा था कर्ज चुकाने पर ही वह मोबाइल वापस करेगा। कर्ज न चुका पाने पर टीचर ने स्टूडेंट कमलेश को अपना फेसबुक पासवर्ड देकर अपनी पत्नी की बोली उसकी (टीचर) ओर से लगाने को कहा था।

By vandna

error: Content is protected !!