latest smartphoneनई दिल्ली। लेनोवो के4 नोट के बाद कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना एक और स्मार्टफोन लेनोवो वाइब के5 प्लस (Vibe K5 Plus) लॉन्च कर दिया है। वाइब के5 प्लस की कीमत 8,499 रुपये तय की गई है। इस फोन को  पिछले महीने के बार्सिलोना में एमडब्‍ल्यूसी 2016 के दौरान प्रदर्शित किया गया था। कंपनी ने इस फोन को सबसे पहले भारत में उतारा है।

लेनोवो वाइब के-5+ 5 इंच आईपीएस एलसीडी फुल एचडी डिस्प्ले  (1080 x 1920पिक्सल) के साथ है। फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर आधारित है जो वाइब यूजर इंटरफेस के साथ काम करता है। के4 नोट और वाइब एक्स3 की तरह के5 प्लस भी थियेटर एक्स टेक्नोलॉजी के साथ है।

यह 1.5 गीगाहर्ट्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मैमोरी को 128 जीबी तक बढ़ा सकता है। फोन तीन प्लेटिनम सिल्वर, गोल्ड शैम्पेन और ग्रेफाइट ग्रे रंग में उपलब्‍ध होगा।

ajmera institute of media studies, bareillyफोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। के5 प्लस डाल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ है जो पिछले कुछ लॉन्च से कंपनी की यूएसपी बन चुका है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी, डुअल सिम सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और एफएम के साथ है। लेनोवो वाइब के5 प्लस की बैटरी 2750 एमएएच है। के5 प्लस की बिक्री 23 मार्च से फ्लिपकार्ट पर होगी।

 

By vandna

error: Content is protected !!