bareilly news army officers at Jainarayan school 16051502बरेली। जय नारायण सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज में शनिवार को विद्यार्थियों ने देश की रक्षा करने वाली भारतीय सेना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। यह आयोजन सेना द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम ‘‘ अपनी सेना को जानिए ‘‘ के तहत विद्यालय में किया गया था। इस अवसर पर छात्रों को सेना की विभिन्न इकाईयों की जानकारी दी गयी।

bareilly news army officers at Jainarayan school 16051501इस अवसर पर भारतीय थल सेना की हेलीकाप्टर यूनिट के पायलट मेजर चन्दन कुमार एवं मेजर विवेक पाल छात्रों का मार्गदर्शन किया और उनकी जिज्ञासाएं शांत कीं। मेजर विवेक पाल ने भारतीय सेना के विभिन्न अंगों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि छात्र किस प्रकार सेना की विभिन्न इकाईयों में सेवा का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। मेजर चन्दन कुमार ने छात्रों को अपने सैन्य अनुभव छात्रों से साझा किये और उनके प्रश्नों के उत्तर दिये।

विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन शर्मा ने अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर आचार्य डाॅ0 गिरराज  सिंह चैहान, डाॅ0 कैलाश पाठक, विनय सिंह, अनिल सारस्वत, देवशंकर मिश्रा, डाॅ0 गोविन्द दीक्षित, वजय पाल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!