history of 31 july ,31जुलाई का इतिहास,इतिहास के पन्नों में, महात्मा गांधी ने छोड़ा था साबरमती आश्रम,मोहम्मद रफी का निधन,

bareilly news up board result kanti kapoor 17051502बरेली। यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित कर हो गया। 12वीं का रिजल्ट इस बार कई मायनों में अलग है। इस बार प्रथम तीन में कोई बालिका नहीं है। साथ ही इस बार टाॅपर्स में तहसीलों के विद्यार्थियों ने बाजी मरी है। जिले का रिजल्ट 87.53 प्रतिशत रहा।

इस बार 12वीं में आंवला के भारत जी सरस्वती इंटर कोलज के छात्र अपूर्व सक्सेना ने बरेली टाॅप किया है। अपूर्व ने 500 में से 472 अर्थात 94.4 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं।

दूसरे नम्बर पर जय नारायण सरस्वती इंटर कालेज के प्रखर सक्सेना और एसडीएफ विद्या मंदिर मीरगंज के अमन कुमार सयंक्त रूप से दूसरे नम्बर पर रहे हैं। इन दोनों ने 500 में से 466 अंक प्राप्त किये है। इसके अलावा नवाबगंज के सुदंरी गांव के आर्य समाज इंटर कोलज के प्रदीप कुमार 500 में 465 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरे स्थान पर रहे हैं।

बरेली शहर के कांति कपूर इंटर काॅलेज में हाईस्कूल में उपासना सिंह ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काॅलेज टाॅप किया है जबकि इंटर में अंचल पांडेय ने 91.14 फीसदी अंक प्राप्त कर काॅलेज में बाजी मारी है।

error: Content is protected !!