शिखा पाण्डेय, आंवला। भारत जी इण्टर काॅलेज के कक्षा 12 के छात्र अपूर्व सक्सेना ने इण्टरमीडिएट में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है। वह एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते है। आईटी से अपनी शिक्षा पूरी करके आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है ये होनहार। अपूर्व की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिवार में आने वालों का स्वागत मिठाइयां खिलाकर किया जा रहा है।
माता प्रतिमा सक्सेना कस्तूरबा गांधी आवासीय वालिका विद्यालय आलमपुर जाफराबाद मे में पार्ट टाईम टीचर है। पिता स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। अपूर्व अपने परिवार के तीन बच्चों में सबसे बड़ा है। उससे छोटी उसकी दो बहने हैं, जो कक्षा 6 व 7 में पढ़ती हैं। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व अपने माता-पिता एवं मित्रो को देते हैं। इसके साथ ही 85 वर्षीय दादी का वह अभार व्यक्त करते है जिनसे उनको मार्गदर्शन मिला। अपूर्व बीटेक का entrance exam देने अलीगढ़ गये हुए थे, जब उनको फोन पर इस बात का पता चला। सूचना पाकर खुशी से झूम उठे अपूर्व ने बताया वह अपना कॅरियर आईटी एवं आईएएस कर बनाना चाहते है। परिवार में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया मनाई जा रही है।