बरेली। बीबीएल स्कूल रिठौरा में इन दिनों समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विद्यालय के बच्चे पठन-पाठन के अलावा विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में भाग ले रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. पी कुमार ने बताया कि समर कैम्प, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए एक महत्वपूर्ण टूल साबित होगा। यह कैम्प विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के लिए है। इसमें बच्चे पाॅटरी यानि मिट्टी के बर्तन बनाने की कला सीख रहे हैं। साथ ही मेहंदी, रंगोली, क्राफ्ट, जुडो-कराटे, एरोबिक्स और फोटोग्राफी आदि का भी प्रशिक्षण ले रहे हैं। बताया कि 18 मई से शुरू हुआ यह कैम्प 23 मई तक चलेगा। इसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं सहयोग कर रहे हैं।