उफा (रूस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां आयोजित ब्रिक्स पूर्ण अधिवेशन में ब्रिक्स फिल्म अवार्ड्स, ब्रिक्स खेल परिषद और ब्रिक्स कृषि अनुसंधान केन्द्र आदि स्थापित करने के सुझाव दिए।
मोदी ने ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका देशों के समूह) की शिखर बैठक में ये सुझाव देते हुए आज कहा, ‘‘अगले सत्र के लिए यह अच्छा सुझाव आया है कि हम ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल को विकसित करें। मेरा एक और सुझाव है कि ब्रिक्स के लिए हम फिल्म अवार्ड भी अगर कर सकते हैं तो उसे हम काफी प्रमोट कर सकते हैं, क्योंकि इस क्षेत्र में फिल्म निर्माण एक सांस्कृतिक गतिविधि का हिस्सा बन सकता है, जो एक दूसरे को पहचानने का जरिया बन सकता है।’’ ब्रिक्स स्पोर्ट्स कांउसिल का प्रस्ताव रखते हुए उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देश स्पोर्ट्स पावरहाउस हैं और हमें ब्रिक्स स्पोर्ट्स काउंसिल की स्थापना कर किसी देश एक खेल में वाषिर्क तौर पर ब्रिक्स स्पोर्ट्स मीट का आयोजन करना चाहिए।
यह सुझाव देने के साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इसकी शुरूआत हम अगले साल भारत में फुटबाल मीट से कर सकते हैं। यह एक ऐसा खेल है जो सभी ब्रिक्स देशों में लोकप्रिय है।’’ मोदी ने ब्रिक्स कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना का सुझाव देते हुए कहा कि ‘‘यह संपूर्ण विश्व के लिए एक बड़ा उपहार होगा।’’ ब्रिक्स की अगली शिखर बैठक की मेज़बानी भारत अगले साल करेगा।
प्रधानमंत्री ने यह सुझाव भी दिया कि ब्रिक्स के देश एक ऐसा मंच बनाएं जो हमारे प्रांतों या राज्यों और हमारी स्थानीय सरकारों को आपस में जोड़े। उन्होंने कहा कि ऐसा करके हम एक दूसरे से काफी कुछ सीख सकते हैं और शहरीकरण की बड़ी चुनौती का मुकाबला कर सकते हैं।