बरेली। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सेना की गरूण डिवीजन एवं जिला फुटवाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 19 वर्षीय बालकों का जिला स्तरीय फुटवाल टूर्नामेंट का आयोजन 16 से 27 जुलाई तक स्पोर्टस स्टेडियम में किया जा रहा है। इस टूनामेंट में 19 वर्ष के आयु तक के खिलाड़ी अपने विद्यालय की टीम से भाग ले सकते है।
प्रतियागिता में भाग लेने के लिए टीमों का विद्यालय के प्रधानाचार्य से हस्ताक्षर युक्त प्रमाण-पत्र साथ मं लाना होगा। प्रतियोगिता के विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों को सेना द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक टीमें जिला फुटबाल संघ बरेली के सचिव मून राविन्सन तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के स्पोट्र्स स्टेडियम स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अरूणेन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार इस प्रतियोगिता में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 12 से 13 जुलाई को सभी टीमों की उपस्थिति में सायं 5 बजे प्रतियोगिता का ड्रा डाला जायेगा।