shootingग्वानझू। अंकुर मित्तल, असगर हुसैन खान और नमनवीर बरार की भारतीय टीम ने विश्व यूनिवर्सिटी गेम्स (यूनिवर्सेड) में पुरूष डबल ट्रैप निशानेबाजी टीम प्रतियोगिता में आज कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही भारत कम से कम एक पकद जीतने वाले 57 प्रतियोगी देशों की सूची में 29वें स्थान पर पहुंच गया है।

aims1मित्तल, खान और बरार ने प्रतियोगिता के नौवंे दिन पुरूष डबल ट्रप निशानेबाजी टीम प्रतियोगिता में कांस्य जीतकर भारत को और एक पदक दिलाया। भारत को अभी तक पांच पदक मिले हैं जिनमें एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य हैं।

error: Content is protected !!