ओसाका। जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बैठक में ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त हो गए हैं। वह दावे के साथ कह सकते हैं कि इससे पहले दोनों देश कभी भी इतने नजदीक नहीं रहे। इस दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत पर बधाई दी। इस द्विपक्षीय बैठक में चार मुद्दों ईरान, 5जी, द्विपक्षीय संबंधों और रक्षा मामलों पर चर्चा हुई।
बैठक में ट्रंप ने कहा, “भारत और अमेरिका के रिश्ते पहले से बेहतर हुए हैं। हम भारत के साथ अमेरिका की दोस्ती को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छे दोस्त बन गए हैं।” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और अमेरिका कई क्षेत्रों में खास तौर पर सैन्य क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। आज हम लोग कारोबार के मसले पर बात कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप का धन्यवाद करते हुए कहा, “हम लोकतंत्र और शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मंत्र सबका साथ-सबका विकास का है। हम मेक इन इंडिया के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। भारत के प्रति प्रेम जताने के लिए मैं आपका आभारी हूं।” मोदी ने कहा कि भारत का मंत्र है सबका साथ और सबका विकास। जापान, अमेरिका और इंडिया का मतलब है “जय’”(JAI)। भारत और अमेरिका के संबंध और मजूबत हुए हैं।
ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को आम चुनाव में जीत के लिए बधाई देते हुए कहा, “आपको आम चुनाव में जीत की बधाई। आप इस जीत के योग्य हैं। आप शानदार काम कर रहे हैं। मुझे याद है जब आप पहली बार चुनाव जीते थे तो कई सारे दल थे जो आपस में लड़ रहे थे, इस बार वे एक साथ मिलकर आए। यह आपकी अद्भुत क्षमता का नमूना है।”
मोदी औक ट्रम्प की बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिकी उत्पादों पर “अत्यधिक उच्च” शुल्क लगाने के भारत के निर्णय की अमेरिकी राष्ट्रपति खुलकर आलोचना करते रहे हैं।