trainबरेली, 22 जुलाई। मथुरा में आयोजित होने वाले जय गुरुदेव मेला के लिए इज्जतनगर मण्डल कासगंज-मथुरा-कासगंज के बीच दो जोड़ी मेला स्पेशल एक्सपे्रस गाडियों का संचालन करेगा। ये स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई से 02 अगस्त तक चलेंगी। बता दें कि जय गुरूदेव मेला का आयोजन जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा द्वारा किया जाता है।

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार विशेष एक्सपे्रस गाड़ी सं. 05315 कासगंज जं. से 18.35 बजे, सिकंद्राराव से 19.02 बजे, हाथरस सिटी से 19.54 बजे, मथुरा छावनी से 20.43 बजे प्रस्थान कर मथुरा जं. 20.55 बजे पहुँचेगी।

विशेष एक्सपे्रस गाड़ी सं. 05313 कासगंज जं. से 22.00 बजे, सिकंद्राराव से 22.28 बजे, हाथरस सिटी से 23.15 बजे, अगले दिन मथुरा छावनी से 00.14 बजे प्रस्थान कर मथुरा जं. 00.40 बजे पहुँचेगी।

विशेष एक्सपे्रस गाड़ी सं. 05316 मथुरा जं. से 15.15 बजे, मथुरा छावनी से 15.27 बजे, हाथरस सिटी से 16.05 बजे, सिकंद्राराव से 16.31 बजे छूटकर कासगंज जं. 17.02 बजे पहुँचेगीे।

विशेष एक्सपे्रस गाड़ी सं. 05314 मथुरा जं. से 01.50 बजे, मथुरा छावनी से 02.02 बजे, हाथरस सिटी से 02.40 बजे, सिकंद्राराव से 03.06 बजे छूटकर कासगंज जं. 04.10 बजे पहुँचेगीे। उपरोक्त गाडि़यों का संचालन यात्रियों की पर्याप्त संख्या पर आधारित रहेगा।

error: Content is protected !!