salman khan3मुंबई, 26 जुलाई। अभिनेता सलमान खान द्वारा 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में मौत की सजा पाने वाले याकूब मेमन के समर्थन में ट्विटर पर टिप्पणी करने के बाद आज यहां के उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी। सलमान के ट्वीट की विभिन्न हलकों से कड़ी आलोचना हुई है।

पुलिस उपायुक्त (डिटेक्शन) धनंजय कुलकर्णी ने कहा, ‘‘हमने किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है।’’ 49 साल के अभिनेता ने कहा था कि एक ‘निर्दोष’ को उसके भाई और 1993 के बम विस्फोटों के प्रमुख संदिग्ध टाइगर मेमन के अपराधों के लिए फांसी दी जा रही है।कल रात सलमान ने कई ट्वीट कर याकूब मेमन का बचाव किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘टाइगर को पकड़े और फांसी दें। उसकी परेड कराएं ना कि उसके भाई की।’’ सलमान ने एक और ट्वीट में कहा, ‘‘तीन दिनों से यह ट्वीट करना चाहता था और ऐसा करने को लेकर भयभीत था लेकिन यह किसी व्यक्ति और उसके परिवार से जुड़ा है। उसे फांसी मत दीजिए, उस लोमड़ी को फांसी दीजिए जो भाग गया।’’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘एक निर्दोष व्यक्ति का मारा जाना, मानवीयता को मारने के बराबर है।’’ शिवसेना और भाजपा समेत महाराष्ट्र में कई राजनीतिक दलों ने सलमान की टिप्पिणयों की निंदा की है।

याकूब मामले में दोषी करार दिया गया अकेला व्यक्ति है जिनकी मौत की सजा उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखी है। उपचारात्मक याचिका खारिज होने के बाद याकूब ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के समक्ष दया याचिका सौंपी थी। पूर्व में राष्ट्रपति उसकी दया याचिका खारिज कर चुके हैं।

एजेन्सी
error: Content is protected !!