bigb-novya270715मुंबई, 27 जुलाई। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा पर गर्व है। उन्होंने खुद ये बात कही है। दरअसल वो ये देखकर काफी प्रभावित हैं कि उनकी नातिन नव्या इतनी खूबसूरती से पियानो बजाती है और इसलिए उन्हें उस पर गर्व है।

big-btweet27(1)उन्होंने ट्विटर पर नव्या के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वो पियोनी बजाती नजर आ रही है और वो उसे देखकर काफी हैरान हो रहे हैं। नव्या उनकी पहली बेटी श्वेता की बेटी हैं, जिन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की है।

amitabh-tweetइतना ही नहीं, नव्या को लेकर अमिताभ बच्चन ने एक और बहुत ही प्यारा ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘बिटिया की बिटिया…सुंदर चिरैया।’ ये रहा उनका ट्वीट।सही है, किसी की भी नातिन जब इतनी टैलेंटेड होगी तो उसे उस पर गर्व जरूर होगा।

 

 

error: Content is protected !!