mahendra e-20हैदराबाद : महिन्द्रा समूह की कंपनी महिन्द्रा रेवा इलेक्ट्रिक वीकल्स ने आज पूरी तरह से इलेक्ट्रिक, पूर्ण ऑटोमैटिक, शून्य उत्सर्जन वाली कार ‘महिन्द्रा ई-20’ लॉन्च की है।

महिन्द्रा रेवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद मैथ्यू ने कहा कि प्रौद्योगिकीय रूप से उन्नत ई-20 को 5.59 लाख रुपये की आकर्षक कीमत में पेश किया गया है जिसमें सरकार का फेम मांग प्रोत्साहन भी शामिल है। फेम स्कीम यानी विद्युत वाहनों के विनिर्माण एवं अपनाने को प्रोत्साहन की योजना। इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ाने को मौद्रिक प्रोत्साहन दिया जाता है।

इसमें दोपहिया से लेकर बसों के लिये 1,800 से लेकर 66 लाख रुपये तक के दायरे में मांग प्रोत्साहन दिया जाता है।

BAMC @ 38000

 

 

error: Content is protected !!