लंदन। दक्षिणी इंगलैंड में उतरने के दौरान एक निजी जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अल कायदा के मारे गए नेता ओसामा बिन लादेन के रिश्तेदारों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हैम्पशायर में इटली के मिलान से आ रहा फेनॉम 300 जेट विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पायलट समेत सभी चार सवारों की मौत हो गई। ब्रिटेन में सऊदी अरब के राजदूत प्रिंस मोहम्मद बिन नवाफ अल सउद ने दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लादेन के परिवार को संवेदना संदेश भेजा।
हालांकि उन्होंने मृतकों की पहचान नहीं बताई। सऊदी मीडिया ने सोशल साइट और अपनी वेबसाइटों पर बताया कि मारे गए लोगों में ओसामा की बहन और सौतेली मां शामिल हैं। विमान लादेन के परिवार की कंपनी के नाम सऊदी अरब में पंजीकृत थी। प्रत्यक्षदर्शी ने अनुसार, हवाई अड्डा परिसर में ब्रिटिश कार नीलामी स्थल के पास विमान क्रैश होने के बाद करीब एक मिनट में आग का गोला बन गया।