bareilly-news-musical-tribute-to-kalam-and-mohd-rafi..jpgबरेली, 31 जुलाई। नाइटिंगेल मेलोडी क्लब ने शुक्रवार की शाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और मशहूर गायक मुहम्मद रफी को संगीतमयी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पपर मुख्य अतिथि रहे डीआइजी आरकेएस राठौर ।

आयोजन के दौरान अजीत जायसवाल ने गाया- मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, नरेश चंद्र ने कहा- जाने क्या ढूढतीं रहतीं हैं ये आंखें, जनक प्रसाद ने गाया-कह दो कोई ना करे यहां प्यार। डा. गौरी शंकर शर्मा ने गाया- आजा तुझको पुकारे मेंरे गीत रे। इसके अलावा डा. अतुल टण्डन समेत दो दर्जन से ज्यादा लागों ने गीत गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शिव कुमार सिंह, डॉ- प्रीति शर्मा, राज मलिक, नैल्सन बैनट आदि मौजूद रहे।bareilly news musical tribute to kalam and mohd rafi.1

error: Content is protected !!