नई दिल्ली, 03 अगस्त। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में सोमवार को अपनी पार्टी के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने को लोकतंत्र के लिए ‘काला दिन’ बताया और उनकी पार्टी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार यहां लोकतंत्र का ‘गुजरात माडल’लागू कर रही है।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा ललित मोदी कांड और व्यापमं घोटाले में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे 25 कांग्रेसी सदस्यों को पांच बैठकों के लिए निलंबित करने का फैसला आने पर सोनिया गांधी सदन में काफी आक्रोशित दिखीं।
सोनिया गांधी ने कहा, ‘लोकतंत्र के लिए यह काला दिन है।’लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, ‘गुजरात में जिस प्रकार विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जाता रहा है, वैसी ही चीजें यहां हो रही हैं। यह गुजरात माडल है जिसे यहां लागू किया जा रहा है।’इस अनुशासनात्मक कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस के बाकी सदस्यों द्वारा निचले सदन में कार्यवाही का बहिष्कार किए जाने के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने हां में सिर हिलाया।
कांग्रेस के के. सी वेणुगोपाल ने कहा कि बाकी बचे सदस्यों द्वारा सदन का बहिष्कार किए जाने की संभावना है तथा इस संबंध में अन्य विपक्षी दलों से बातचीत हो रही है। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कहा कि वे निलंबित सदस्यों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए पांच दिन तक सदन का बहिष्कार करेंगे। कांग्रेसी सदस्यों को पांच दिन के लिए ही सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया है।