bareilly news-aarti of lord shiv on first monday bareilly news-dhopeshwar nath temple of bareillyबरेली, 03 अगस्त। सावन के पहले सोमवार को शहर की गलियां और शिवालय भगवान भोले के जयकारों से गूंज उठे। हर-हर, बम-बम के जयघोष के साथ शिवभक्तों ने अपने आराध्य का जलाभिषेक किया। बरेली के सभी नाथ मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। देर शाम तक कांवरियों का तांता लगा रहा। कावरियों ने अलखननाथ, धोपेश्वरनाथ, टीबरीनाथ, तपेश्वरनाथ, वनखण्डीनाथ, मणीनाथ और पशुपतिनाथ पर गंगाजल से अभिषेक किया। नाथ नगरी के मन्दिरो में शिवभक्तो की भीड़ को देखते हुये सुरक्षा के लिये कड़े इंतजाम किये गये।

नाथनगरी बरेली जलाभिषेक समिति की ओर से रुद्रािभषेक कार्यक्रम के चतुर्थ चरण में सुभाषनगर स्थित तपेश्वरनाथ मन्दिर में जलाभिषेक किया गया। जलाभिषेक से पहले श्यामगंज स्थित सेठ गिरधारी लाल मन्दिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पाठ के बाद सभी शिवभक्त अपने-अपने वाहनो से तपेश्वरनाथ मन्दिर जलाभिषेक करने पहुचें। मन्दिर में सभी शिवभक्तो ने पंंिक्तबद्ध होकर बाबा का जलाभिषेक किया।जलाभिषेक यात्रा का जगह-जगह श्रद्वालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

इस मौके पर प0 मुकेश पाण्डेय ने कहा कि तपेश्वरनाथ मन्दिर नाथ नगरी के आधार स्तम्भ शिवालयो में एक ह,ै जिसे कई ऋषि मुनियों ने अपने तप सें सिद्ध किया। इसी कारण भगवान शिव युगो से बिराजमान होकर भक्तो का कल्याण कर रहे हैं। शोभायात्रा में बृजवासी लाल अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, मनोज देवल, गंगाराम, अनूप अग्रवाल, धमार्थ सक्सेना, कपिल देवल आदि का विशेष योगदान रहा।

bareilly news-dhopeshwar nath temple of bareilly1बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में भी पौ फटने से लेकर देर रात तक भोले के भक्तों का तांता लगा रहा। यहां दोपहर एक बजे से 4 बजे तक महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। पूजन पंडित रविन्द्र शर्मा और पंडित मनोज शर्मा ने कराया। यहां कछला से लाकर कांवर चढ़ाने वालों की भी भारी भीड़ रही।

युवा लोधी सभा की ओर से पहली डाक कांवर कछला धाम से जल भरकर दर्जनो कार्यकर्ताओं ने बाबा अलखनाथ मन्दिर में जलाभिषेक किया। सभी शिवभक्तों का चैपला चैराहे पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष गौरव राजपूत ने बताया कि सावन माह के दूसरे सोमवार को त्रिवटीनाथ मन्दिर में जलाभिषेक किया जायेगा। इस मौके पर दुर्गेश लोधी, दीपक राजपूत, प्रदीप रस्तोगी, पंकज राजपूत, गौरव रस्तोगी, हरिशंकर, मनोज लोधी आदि का योगदान रहा।

bareilly news-tapeshwar nath temple of bareilly

error: Content is protected !!