बरेली, 27 अगस्त। जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर काॅलेज के विद्यार्थियों ने कालेज परिसर में ही वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य बृजमोहन शर्मा एवं छात्र संसद अध्यक्ष डाॅ0 कैलाश चन्द्र पाठक के नेतृत्व में किया गया। बच्चों ने वृक्षारोपण के लिए औषधीय गुणों से युक्त नीम एवं फलदार वृक्षों के पौधे रोपे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजमोहन शर्मा ने पर्यावरण और वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष के अभाव में जीवन की कल्पना भी असम्भव है। हमें अपने जीवन में अधिकाधिक वृक्ष लगाने चाहिए और उन्हें कटने से बचाना चाहिए। अन्यथा जीवन में बहुत सारी बाढ़, भूकम्प, सूखा जैसी अनेक आपदाओं से दो-चार होना पड़ेगा। प्रधानाचार्य श्री शर्मा ने नीम के वृक्ष का रोपण किया। तत्पश्चात् डाॅ0 कैलाश चन्द्र पाठक ने आम का पौधा लगाया।
छात्र संसद ने वृक्षों की रक्षा एवं पर्यावरण को बचाने की शपथ ली और अपने साथ लाये नीम, तुलसी, नारंगी, आम, अमरूद, एलोवेरा, कनेल, गुड़हल आदि फलदायी व औधधीय गुणों से युक्त पौधों का रोपण किया। इस दौरान छात्र संसद प्रधानमंत्री आलोक पाण्डेय, उपप्रधानमंत्री सौरव पाठक, उपन्यायाधीश पार्थ पाराशरी, सेनापति अनन्त यादव, पर्यटन मंत्री रिशुल अग्रवाल एवं अनुशसन मंत्री अमित शर्मा, विद्यालय उद्यान प्रमुख सौरभ अग्रवाल, डाॅ0 गिरराज सिंह चैहान, राहुल देव, चन्द्रशेखर मिश्रा व डाॅ0 गोविन्द दीक्षित उपस्थित रहे।