povertyवाशिंगटन। गरीब परिवारों के बच्चों के दिमाग का विकास प्रभावित होता है और ज्ञान संबंधी परीक्षण में वे दूसरे बच्चों के मुकाबले 20 फीसदी कम अंक हासिल करते हैं। एक अध्ययन में यह बात की गई है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि कम आय वर्ग वाले बच्चों के दिमाग का विकास सामान्य ढंग से नहीं होता है और परीक्षाओं में उनको अंक कम मिलता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉनसिन-मैडिसन के सेठ डी पोलाक तथा उनके साथियों ने 389 बच्चों की एमआरआई के जरिए अध्ययन किया तथा फिर इस नतीजे पर पहुंचे की गरीब परिवेश में पले-बढ़े बच्चों के मस्तिष्क का विकास दूसरे बच्चों के मुकाबले कम होता है।

इस अध्ययन को ‘जेएएमए पेडियाट्रिक्स’ में प्रकाशित किया गया है।

एजेन्सी

 

error: Content is protected !!