हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिला मुख्यालय के रानी लक्ष्मीबाई मोहल्ले में गुरुवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी गई। शाम को गृहस्वामी जब लौटा तो पूरे कुनबे के शव खून से लथपथ पड़े देख कांप उठा। कमरों में चारों तरफ खून फैला था। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की खबर फैलते ही पूरे शहर में दहशत पसर गई। डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे। वारदात में किसी करीबी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। 

चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एके राय ने शुक्रवार को बताया, “हमीरपुर शहर के लक्ष्मीबाई मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम नूरबक्श के घर में उसके बेटे रईस (27), बहू रोशनी (25), पोती आलिया (4), मां सकीना (80) और रोशनी की रिश्तेदार (15) के खून से सने शव बरामद हुए। सभी की हत्या सिर पर हथौड़ा मार कर किया जाना प्रतीत होता है। घटना के समय नूरबक्श एक शादी समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गया था। उसके घर वापस आने पर मामले का खुलासा हुआ।”


अलग मकान में रहती है
गृहस्वामी की पहली पत्नी

डीआईजी राय ने बताया कि नूरबक्श ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी और उसके बेटा-बहू अलग मकान में रहते हैं। अब तक की जांच में घटना की वजह पारवारिक विवाद सामने आया है, फिर भी पुलिस कई बिन्दुओं में जांच कर रही है। घटना के खुलासे के लिए चित्रकूट और कानपुर से खोजी कुत्ता और फोरेंसिक टीमें बुलाई गईं जो जांच करके वापस चली गई हैं। हमीरपुर के एसपी ने हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने भी मामले का तत्काल खुलासा करने के सख्त आदेश दिए हैं।

पड़ोसियों को नहीं लगी भनक

एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या हो गई और पड़ोस तक में किसी को भनक नहीं लगी जबकि आसपास घनी आबादी है। घटना के सही समय का भी पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि वारदात दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुई होगी। शवों को देखने के बाद डॉक्टर ने भी यही कयास लगाया है। अहम बात है कि सामूहिक हत्याकांड हो गया और किसी की भी चीख अगल-बगल सुनाई नहीं पड़ी। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना हथौड़ा भी बरामद किया है।
 

परिवार के पांच लोगों की हत्या के बीच ही  रईस की 11 साल की भांजी के लापता होने की खबर से और हड़कंप मच गया। परिवार के सदस्यों को संभालना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में बच्ची के लापता होने से परिवार के सदस्य और परेशान हो गए।

error: Content is protected !!