मुंबई। एकता कपूर प्रोडक्शन की एडल्ट-कॉमेडी फिल्म ‘क्या कूल है हम’ का तीसरा सीक्वल मुश्किल में फंस गया है। खबर है कि सेंसर बोर्ड ने इसे पास करने से साफ इनकार कर दिया है। फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ सेंसर बोर्ड के सख्त रवैये का शिकार हो सकती है।
सूत्र के मुताबिक, सेंसर बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि इस फिल्म में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी गई हैं। अधिकारी इसे प्रमाणपत्र नहीं देने का मन बना चुके हैं। उनका मानना है कि इस फिल्म में एक नहीं, बल्कि कई सीन ऐसे हैं जिनके लिए भारतीय दर्शक अभी तैयार नहीं हैं।
आपको बता दें कि तुषार कपूर और आफताब शिवदासानी स्टारर इस फिल्म का निर्देशन उमेश घाटगे ने किया है। इसे इसी साल रिलीज होना था। फिलहाल अब यह स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा सकता कि यह रिलीज होगी भी या नहीं। फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ से मॉडल मंदना करीमी फिल्मों में कदम रख रही हैं। कहा जा रहा है कि मंदना को ‘बिग बॉस’ के नए सीजन में भी एंट्री मिल चुकी है। चर्चा यह भी है कि फिल्म ‘मस्ती’ के सीक्वल पर भी सेंसर बोर्ड की कड़ी नजर होगी, ऐसे में उसे भी पास होने में पसीने छूट जाएंगे।