amar singhआजमगढ़, 14 अक्टूबर। दादरी कांड के बाद से गोमांस को लेकर राजनीति चरम पर है। केजरीवाल से लेकर ओवैसी तक सभी इस मुद्दे पर अपनी-अपनी रोटियां सेंकने पर तुले हुए हैं। इसी क्रम में राजनीति की मुख्‍य धारा से अलग-थलग पड़े पूर्व सपा महासचिव अमर सिंह भी अब कूद पड़े हैं।

 गोमांस खाने के मामले में मंगलवार को अमर सिंह ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्‍होंने बताया कि वे जया बच्चन के साथ अमेरिका (ग्लासगो) में एक सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए गए थे। वहां जया बच्‍चन ने गाय और सूअर दोनों का मीट खाया। उनके लिए वह सिर्फ पोर्क और बीफ था। मेरी उनसे झड़प भी हुई तो उनका कहना था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की तरह खाने की भी स्‍वतंत्रता होना चाहिए।

 मंगलवार को अमर सिंह नवरात्रि‍ के पहले दिन मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन-पूजन करने विंध्याचल आए थे। उनके साथ अभिनेत्री जया प्रदा  और फ़िल्म डायरेक्‍टर बोनी कपूर भी थे।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

दादरी मामले को यूएन ले जाने पर अड़े आजम खान पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि अगर वह ऐसा करते हैं तो वह सबके सामने नंगे हो जाएंगे। दरअसल सोमवार को आजम खान ने कहा था कि चाहे उनको मंत्रिपद से इस्तीफा ही क्यों न देना पड़े लेकिन वह इस मसले को यूनाइटेड नेशंस में लेकर जरूर जाएंगे।

अमर ने कहा कि सपा से बाहर निकालने में आजम खान का बड़ा हाथ था। उन्होंने कहा कि अगर वह आजम के खिलाफ कुछ भी बोले तो उन्हें दुनिया से जाना पड़ सकता है। अमर सिंह ने कहा कि उन्हें आजम से बहुत डर लगता है।

error: Content is protected !!