saleनयी दिल्ली। त्यौहारों का मौसम आते ही हर जगह दुकानें सजने लगती हैं, लेकिन इस बार न सिर्फ बाजारों की दुकानें सजी हैं, बल्कि इंटरनेट पर एक बड़ा बाजार लग गया है। सोमवार से ही फेस्टिव सीजन की धमाकेदार ऑनलाइन सेल शुरू हो चुकी है। लोगों की तरफ से इस ऑनलाइन सेल को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रही है।

सोमवार से ही स्नैपडील की ऑनलाइन सेल शुरू हो चुकी है, जिससे कंपनी ने एक ही दिन में करीब 650 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं दूसरी ओर मंगलवार यानी आज से फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी ऑनलाइन सेल शुरू हो गई है। ये सेल 17 तारीख तक चलेगी।

 ऑनलाइन सेल से लोगों को खूब फायदा होने वाला है। इन कंपनियों की ऑनलाइन सेल से करीब 60-70 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल सकता है। कंपनियां बड़े-बड़े ब्रांड पर भी काफी डिस्काउंट दे रही हैं।

जहां एक ओर ये ऑनलाइन सेल फ्लिपकार्ट सिर्फ मोबाइल एप के लिए लेकर आया है, वहीं दूसरी ओर स्नैपडील और अमेजन मोबाइल एप के साथ साथ मोबाइल साइट और वेब के लिए भी लेकर आए हैं।

इस खास सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने तो 6000 कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी है। कंपनी को उम्मीद है कि इस बार की फेस्टिव सेल के जरिए कंपनी की आय में 3-4 गुना की बढ़त होगी।

error: Content is protected !!