बरेली, 15 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन देवी मंदिरों में भक्तों ने भगवती मां चन्द्रघंटा का पूजन-अर्चन कर श्रद्धा-भाव से जयकारे लगाये, जिससे मंदिरों का वातावरण भक्तिमय हो गया। शहर के प्राचीन ऐतिहासिक मन्दिर नेकपुर स्थित माँ ललिता देवी मन्दिर, कालीबाड़ी स्थित माँ कालीदेवी मंदिर, साहूकारा स्थित माँ नवदुर्गा मन्दिर आदि देवी मंदिरों पर सुबह से ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का तांता पूजन-अर्चन के लिए लग गया।
इसके अलावा मनोकामना मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर में बनी माता वैष्णों की गुफाओं की प्रतिकृति में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचे। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने लौंग-कपूर, हवन सामग्री से माँ की अज्ञारी कर फल, फूल, प्रसाद अर्पित किया।
तृतीय भगवती मां चन्द्रघंटा का पूजन-अर्चन श्रद्धापूर्वक घरों में भी किया गया। भक्तों ने श्रद्धापूर्वक उपवास रखकर माँ का गुणगान किया व भजन-कीर्तन गायें। गुरूवार को काली बाडी स्थित काली मां के दरबार में मां भगवती के जागरण का आयोजन किया गया,जिसमें श्रद्वालुओं ने माता की भेंटों पर भक्तजन जमकर झूमे।