त्रिपुरा। प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए अब थाने के चक्कर नहीं लगाने होंगे। पुलिस अब एसएमएस और ई-मेल के जरिए FIR दर्ज कर सकती है। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, त्रिपुरा पुलिस ने एसएमएस या ई-मेल के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करने की एक पहल की है।
बयान के मुताबिक, प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शिकायतकर्ता का नाम और पता होना चाहिए। इसके अलावा अपराध की प्रकृति और घटना की जगह का ब्योरा होना चाहिए।
त्रिपुरा पुलिस ने इससे पहले महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की अपनी पहलों के हिस्से के रूप में एक निशुल्क हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया। इस नंबर पर संकट के समय महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, हेल्पलाइन (1091) 24 घंटे चालू रहेगी और राज्यभर में कोई भी पुलिस मदद या पुलिस को सचेत करने के लिए नंबर डायल कर सकता है।