hashim_ansariबीफ को लेकर जारी बयानों का दौर और हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। सोमवार को जम्मू-कश्मीर में बीफ की अफवाह में ट्रक ड्राइवर की हत्या के बाद घाटी में जमकर हिंसा हुई। अलगाववादियों ने बंद का भी ऐलान किया। इन सबके बीच अब बीफ पर पूरे देश में रोक लगाने की मांग उठने लगी है। राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में मुख्य मुद्दई मोहम्मद हाशिम अंसारी ने पूरे देश में बीफ पर रोक लगाने की मांग की है।

पीएम मोदी की तारीफ –अंसारी ने कहा कि यह संवेदनशील मुद्दा है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की जबकि समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव को निशाने पर लिया। अंसारी ने कहाकि पीएम मोदी अच्छा काम कर रहे हैं और देश में शांति कायम रखना चाहते हैं। इसलिए वह पार्टी के कट्टरपंथी नेताओं पर लगाम कस रहे हैं।

cowsमोदी से हाथ मिलाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं –अंसारी ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाया कि वह अपनी बातों पर कायम नहीं रहते हैं। बाबरी मस्जिद के मामले में भी यही हुआ। मुस्लिम कौम उनकी राजनीति जान चुकी है और मोदी से हाथ मिलाने के अलावा उनके पास रास्ता नहीं बचा है।

आजम नहीं है कौम के हितैषी -अंसारी ने यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहाकि आजम खान अपने विवादित बयानें से हिंदू और मुस्लिमों में कटुता पैदा कर रहे हैं। इससे मुसलमानों का नुकसान हो रहा है और वे अपनी कौम के हितैषी नहीं है।

error: Content is protected !!