0311201502-girls-wollyball winner team in -bbl public school 0311201503-boys-wollyball winner team in -bbl public schoolबरेली, 3 नवम्बर। बी.बी.एल. पब्लिक स्कूल अलखनाथ परिसर में चल रहे वाॅलीबाॅल टूर्नामण्ट का मंगलवार को समापन हो गया। टूर्नामेण्ट में बालिका वर्ग में आर्मी स्कूल और बालक वर्ग में बीबीएल पब्लिक स्कूल ने चैम्पियनशिप जीती। सोमवार को प्रारंभ हुए इस टूर्नामेण्ट 32 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की टीमों ने भाग लिया।

बालिका वर्ग के फाइनल में बीबीएल स्कूल को हराकर आर्मी पब्लिक स्कूल ने बाजी मारी। इसके अलावा बालक वर्ग के सेमीफाइनल मैच में बी.बी.एल. ने विद्याभवन पब्लिक स्कूल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा दूसरे सेमीफाइनल में के.वी. एयर फोर्स विद्यालय ने सेक्रेड-हार्ट को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला बी.बी.एल. पब्लिक स्कूल (अलखनाथ ब्रंाच) तथा के.वी. एयर फोर्स विद्यालय के बीच हुआ। काँटें के इस मुकाबले में बी.बी.एल. पब्लिक स्कूल (अलखनाथ रोड) की टीम विजयी हुई।

मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पद्मवीर सिंह ने विजेताओं को ट्राॅफी तथा सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ये प्रतियोगी बेहद प्रतिभाशाली हैं, उनके हौसले बुलंद हैं और अगर उनका ये जज्वा कायम रहा तो एक दिन वे अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करंेगे।

प्रतियोगिता में सेंट फ्रांसिस स्कूल, विद्या भवन पब्लिक स्कूल, माधव राव सिंधिया पब्लिक स्कूल, राधा माधव, सेक्रेट हार्ट, आर्मी स्कूल, सोबती पब्लिक स्कूल, अल्मा मातेर, एस.आर. इंटरनेशनल स्कूल, हैरो पब्लिक स्कूल, बी.बी.एल. (पीलीभीत रोड) विशप कोनराड स्कूलों ने सहभागिता की।

error: Content is protected !!