0411201503-bareiily college PG forum media 0411201504-bareiily college PG forum mediaबरेली, 4 नवम्बर। बरेली कालेज के पत्रकारिता विभाग में बुधवार को पीजी फोरम के तहत स्मार्ट सिटी: हमारी अपेक्षाएं विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के विद्यार्थियों ने कई रचनात्मक सुझाव दिये। खासतौर पर स्वच्छता को लेकर जागरूकता दिखायी दी। इसके लिए प्रत्येक सरकारी एवं निजी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहनों में भी डस्टविन रखने पर जोर दिया गया। प्रतियोगिता के विजेता रहे ललित शर्मा रहे जबकि सैफ अली दूसरे और आरती तीसरे स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ विभाग की समन्वयक डाॅ. वंदना शर्मा द्वारा किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने बारी-बारी से अपना भाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान सरकारी और निजी वाहनों से कूड़ादान रखने, डेरियों को शहर से बाहर संचालन करने, मोहल्लों और कालोनियों में सड़कों और गलियों को साफ रखने में जन सहयोग की उम्मीद गयी।

इसके अलावा स्मार्ट बनने के लिए सोच को स्मार्ट करने पर जोर दिया गया। सब चलता है- की तर्ज को छोड़ने की जरूरत पर बल दिया गया। वक्ताओं ने यातायात के नियमों का पालन, ट्रैफिक सेन्स और सिविक सेन्स की जरूरत पर खासा जोर दिया। साथ ही कहा कि यदि हम स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रशासन और नगर निगम से तथा सरकार से तमाम उम्मीद करते हैं। लेकिन साथ ही लोगों को स्वनियंत्रण भी करना होगा। नागरिक संहिता का पालन करना होगा। स्मार्ट सोच से ही हम स्मार्ट सिटी के स्मार्ट सिटीजन बन सकते हैं।

इसके अतिरिक्त स्मार्ट होने के लिए युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मुहैया कराने होंगे। बच्चों को अच्छी शिक्षा, भिक्षावृत्ति से मुक्ति, साफ हवा और स्वच्छ पानी की उपलब्धता भी एक बड़ी चुनौती है। वक्ताओं ने कूर्मांचल नगर का उदाहरण देते हुए वहां के लोगों से सीखने की अपील जनता से की।

प्रतियोगिता में विजेताओं के अलावा सुमित कुमार, सत्यपाल, ज्योति, विजय कुमार, सरिता मौर्या, रोहित चंद्रा, मयंक दीक्षित, करिश्मा मिश्रा, मारिया खान आदि समेत अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार डा. वंदना शर्मा ने प्रदान किये। कोआर्डिनेशन रहा उमेश कुमार सक्सेना का। निर्णायक मण्डल में डा. रमेश त्रिपाठी एवं शारिक अहमद ज़ाफरी रहे। डा. इमरान ने संचालन किया।

error: Content is protected !!