youraj singhs would be wifeनई दिल्‍ली, 4 नवम्बर। हाल में शादी के बंधन में बंधे भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के बाद अब टीम इंडिया के मोस्ट ‘एलीजिबल बैचलर’ युवराज सिंह की शादी की तारीख भी कन्फर्म हो गई है। ऐसा मीडिया की कुछ रिपोर्टों में सामने आया है। हरभजन के बाद अब युवराज सिंह की शादी की चर्चा जोरों पर है।

ऐसी रिपोर्टें हैं कि युवराज सिंह बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच को काफी समय से डेट कर रहे हैं। जिनके साथ अब वो अगले साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें जब से युवराज और हेजल की शादी की खबर फैली है तब से सोशल मीडिया साइड पर हेजल को काफी सर्च किया जा रहा है।

दरअसल हेजल के एक आइटम हॉट गाना ‘आ आंटे अमलापुरम…’ ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रखी है और इसे काफी शेयर किया जा रहा है। बता दें कि हेजल कीच सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आई थीं, जिसमें वह करीना की दोस्‍त की भूमिका में थी। अब तक हेजल और युवी में से किसी ने भी अपने रिश्ते के बारे में कुछ कहा नहीं है।

देखें वीडियो:-

error: Content is protected !!