kunadan shahनई दिल्ली, 5 नवम्बर। देश में चल रही धार्मिक असहिष्णुता पर बहस के बीच दो और मशहूर फिल्मकारों ने अवार्ड लौटाने का फैसला किया है। मशहूर फिल्ममेकर कुंदन शाह और सईद मिर्जा ने अवार्ड लौटाने का ऐलान किया है। दोनों इसकी औपचारिक सार्वजनिक ऐलान शाम 4 बजे मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे।

कुंदन शाह ‘जाने भी दो यारों’ जैसी डार्क कॉमेडी बना चुके हैं। कुंदन ने शाहरुख के साथ ‘कभी हां कभी ना’ जैसी फिल्म बनाई है। जबकि सईद मिर्जा ने नुक्कड़ और  इंतजार जैसे धारावाहिकों का निर्देशन किया है।

लेखक कलबुर्गी की हत्या और उसके बाद हुए दादरी कांड के बाद से ही देश भर में असहिष्णुता पर बहस जारी है। इन घटनाओं के विरोध में कई साहित्यकार, फिल्ममेकर, इतिहासकार अपना सम्मान लौटा चुके हैं। अब इसी कड़ी में कुंदन शाह और सईद मिर्जा का नाम भी जुड़ गया है।

इस मुद्दे पर बॉलीवुड भी दो फाड़ है। दिबाकर बनर्जी जैसे डायरेक्टर अपना अवार्ड वापस कर चुके हैं। जहां सुपरस्टार शाहरुख खान ने अवार्ड वापसी के पक्ष में बयान दिया वहीं अनुपम खेर ने सम्मान वापसी को गलत बताया। खेर इसे लेकर 7 नवंबर को प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति भवन तक मार्च भी करेंगे और राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

अशोक बाजपेयी, नयनतारा सहगल, शायर मुनव्वर राणा जैसे कई दिग्गज पहले ही अवार्ड वापस कर चुके हैं। ऐसे में दो और मशहूर फिल्मकारों के अवार्ड वापस करने से असहिष्णुता का मुद्दा और गर्माने के आसार हैं।

error: Content is protected !!