don chhota rajanनई दिल्ली, 6 नवम्बर। इंडोनेशिया से गिरफ्तार कर दिल्ली लाए गए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने पूछताछ में दाऊद और मुंबई पुलिस से जुड़े राज उगलने शुरू कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राजन ने पूछताछ कर रहे सीबीआई के अधिकारियों को बताया है कि मुंबई पुलिस के कुछ लोग दाऊद इब्राहिम के साथ संपर्क में हैं। राजन ने मुंबई पुलिस के उन अधिकारियों के नाम भी बताए हैं।

‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक राजन ने आरोप लगाया, ‘मुंबई पुलिस ने मेरे ऊपर काफी अत्याचार किए हैं।’ रिपोर्ट के मुताबिक राजन ने पूछताछ कर रहे सीबीआई के अधिकारियों को बताया कि मुंबई पुलिस के कुछ सेवानिवृत्त अधिकारी दाऊद और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच सेतु का काम किया है।

पिछले 27 साल से फरार रहे अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को सीबीआई अधिकारियों के नेतृत्व वाला एक संयुक्त दल शुक्रवार तड़के इंडोनेशिया से भारत ले आया ताकि उसके खिलाफ दिल्ली और मुंबई में दर्ज हत्या, रंगदारी और नशीले पदार्थों की तस्करी के 70 से ज्यादा मामलों में मुकदमा चलाया जा सके।

भारत के सबसे अधिक वांछित अपराधियों में से एक छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है। पालम तकनीकी क्षेत्र में विमान के उतरने के कुछ ही समय बाद राजन को सीधे सीबीआई के मुख्यालय ले जाया गया। अवरोधकों से घिरे सीबीआई मुख्यालय में अधिकारियों के एक दल ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

एक संक्षिप्त बयान में सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि राजन को सफलतापूर्वक इंडोनेशिया से भारत ले आया गया है। उन्होंने कहा, ‘वह सीबीआई-इंटरपोल की हिरासत में है। कानूनी औपचारिकताएं चल रही हैं।’ राजन के भारत पहुंचने के बाद काफी गहमागहमी रही क्योंकि मीडिया की भारी मौजूदगी की संभावना को ध्यान में रखते हुए सीबीआई उसे मीडियाकर्मियों की नजरों से बचाकर ले जाने में सफल रही।

https://www.youtube.com/watch?v=SW6tE462Sxw

error: Content is protected !!