बिहार चुनाव 2015 – महागठबंधन की प्रचंड जीत, NDA की करारी हार

Bybareillylive

Nov 8, 2015 #:चुनाव परिणाम, #Bhartiya janata party, #Bihar assembly elections 2015, #Bihar Assembly elections results 2015, #Bihar Assembly Elections Results Live, #Bihar election 2015 results, #Bihar Election Results 2015, #Bihar elections 2015, #BJP, #Grand Alliance, #Ham, #JDU, #lalu yadav, #LJP, #Narendra Modi, #NDA, #nitish kumar, #rjd, #slider, #Sushil Modi, #Vote Counting, #आरजेडी, #एनडीए, #जनता दल यूनाइटेड, #जीतन राम मांझी, #जेडीयू, #नरेंद्र मोदी, #नीतीश कुमार, #बिहार 243 सीट, #बिहार चुनाव 2015, #बिहार चुनाव 2015 परिणाम, #बिहार चुनाव 2015 परिणाम लाइव, #बिहार चुनाव 2015 रिजल्‍ट, #बिहार चुनाव नतीजा, #बिहार चुनाव नतीजा लाइव, #बिहार चुनाव परिणाम, #बिहार चुनाव परिणाम 2015, #बिहार मतगणना 2015, #बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्‍ट 2015, #बीजेपी, #भाजपा, #भारतीय जनता पार्टी, #मतों की गिनती, #महागठबंधन, #राष्ट्रीय जनता दल, #लालू यादव, #वोट गिनती, #सुशील मोदी
यहां AIIMS में कई पदों पर निकली भर्ती ऐसे करें आवेदन: nursing officer posts

lalu_nitish1पटना,8 नम्वम्बर। बिहार चुनाव में जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन को जबर्दस्त जीत हासिल होने जा रही है और वह दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है और भाजपा नीत गठबंधन को हाशिये पर छोड़ दिया है। इस चुनाव में दोनों गठबंधनों की प्रतिष्ठा और हित दांव पर लगे थे ।

अब तक 240 सीटों के लिए प्राप्त मतगणना के रूझानों में नीतीश नीत महागठबंधन 179 सीटों पर आगे चल रही है जो 122 के जादुई आंकड़े से काफी आगे है। दूसरी ओर भाजपा नीत राजग 57 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि निर्दलीय चार सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में पराजय को स्वीकार करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को उनकी प्रभावशाली विजय के लिए बधाई दी और कहा कि उनका दल जनादेश का सम्मान करता है। भाजपा के सहयोगी और लोजपा नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन की जीत दरअसल राज्य में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को जनता की ओर से मिली मंजूरी है। चिराग की पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राजग को हुए भारी नुकसान की कई वजहें हैं और इनके विश्लेषण की जरूरत है।

nitish kumarबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के परिणामों में जदयू नीत महागठबंधन की जीत का रास्ता साफ होने के बाद बधाई दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का शुक्रिया अदा किया। नीतीश ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री की ओर से अभी फोन आया जिसमें मुझे बधाई दी गयी। धन्यवाद मोदीजी।’ जदयू नीत महागठबंधन को आज आये परिणामों में बिहार विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिलने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने सोनिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी आभार व्यक्त किया।

भाजपा के सहयोगी और लोजपा नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन की जीत दरअसल राज्य में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को जनता की ओर से मिली मंजूरी है। चिराग की पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राजग को हुए भारी नुकसान की कई वजहें हैं और इनके विश्लेषण की जरूरत है।

एलजेपी नेता चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘नीतीश जी ने निश्चित तौर पर अपने 10 साल के शासन में, लालू जी के 10 साल के शासन की तुलना में काम किया है। यदि लोगों ने उन्हें समर्थन दिया है तो इसका अर्थ यह है कि उन्होंने उनके विकास कार्य को मंजूरी दी है।’ चिराग ने संवाददाताओं को बताया, ‘जीत में लालू जी से ज्यादा भूमिका नीतीश कुमार की रही है। उन्होंने अपना अभियान बेहद धर्य के साथ चलाया।’ चिराग के पिता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी कुमार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।

पार्टी के एक अन्य नेता राम माधव ने हालांकि इन दावों को खारिज किया कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है। उन्होंने हालांकि इस हार के मद्देनजर सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही । आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नीतीश कुमार को ‘ऐतिहासिक जीत’ पर बधाई दी । चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन के हार के बीच सहयोगी शिवसेना ने चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार चुनाव परिणाम ‘एक नेता के पराभव’ का संकेत है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार चुनाव परिणामों को ‘विभाजन पर एकता की जीत’ करार दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को जीत पर बधाई दी। राहुल ने ट्वीट किया, ‘इस जीत पर बिहार की जनता को, नीतीश जी को, लालू जी को बधाई।

नाराज चल रहे भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत को ‘लोकतंत्र की विजय’ करार देते हुए शीर्ष पार्टी नेताओं पर यह कह कर कटाक्ष किया कि ‘बिहारी विरूद्ध बाहरी’ का मुद्दा हमेशा के लिए सुलझा लिया गया । शत्रुघ्न ने एक ट्वीट में कहा ‘‘लालू जी और नीतीश जी को बिहार चुनावों में जीत के लिए बधाई

error: Content is protected !!