नयी दिल्ली, 14 दिसंबर। भाजपा ने असम के एक मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों द्वारा एक मंदिर में प्रवेश नहीं करने देने के राहुल गांधी के आरोप को मनगढ़ंत बताते हुए आज कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ‘झूठ बोलने वाली मशीन’ हो गये हैं और संसद में कामकाज बाधित करने के लिए ऐसे बिना बात के मुद्दों को उठा रहे हैं।
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी को एक समारोह के लिए भेजे गये निमंत्रण को रद्द किये जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराने पर राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेता बचकाने और बेकार के आरोप लगा रहे हैं और यह फैसला आयोजकों का है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राहुल गांधी का दावा है कि संघ के लोगों ने उन्हें असम के एक मंदिर में घुसने से रोक दिया। इससे पहले किसी (कुमारी सैलजा) ने दावा किया था कि उन्हें द्वारका में एक मंदिर में प्रवेश से रोका गया था लेकिन संसद में उनकी सचाई सामने आ गयी। राहुल गांधी जो कह रहे हैं, वह मनगढ़ंत और झूठ है।’’ नकवी ने दावा किया कि चांडी ने खुद पत्र लिखकर कहा था कि वह समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि केरल में कल होने वाले समारोह के लिए चांडी को भेजा गया निमंत्रण रद्द करने का निर्णय आयोजकों ने लिया था और सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि यह एक निजी समारोह है।
भाजपा सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अगर राहुल को कांग्रेस की सरकार वाले एक राज्य में किसी मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता तो यह उनके लिए शर्म की बात है।