samajwadi party leaders saw chhapak in bareilly
Concept Pic
Concept Pic

बरेली, 16 दिसम्बर। दिवंगत कांग्रेस नेता की करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में शहर के एक बड़े बिल्डर और उसके सहयोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है। मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है। बबाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में एक गिरफ्तारी भी की लेकिन बाद में कथित राजनीतिक दबाव में थाने से ही जमानत दे दी गयी।

बता दें कि सिविल लाइन हनुमान मंदिर के पीछे दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसवन्त प्रसाद बब्बूू की दो हजार गज जमीन है। इसी जमीन पर कब्जे की नियत से एलायन्स बिल्डर के मालिक रमनदीप सिंह और जेसीबी और 15-20 असलाहधारी आदि लेकर बुधवार की सुबह पहुंच गये। इन लोगों ने जेसीबी से जमीन का चाहर दीवारी गिरा दी।

घटना की जानकारी जैसे ही दिवंगत बब्बू की बहन गीता प्रसाद एडवोकेट को मिली उन्होंने तत्काल थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। आरोप है कि पुलिस को देखकर बिल्डर रमनदीप सिंह और उनके असलाहधारी निकल जाने में सफल रहे, लेकिन माडल टाउन के विवेक भारती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। चूंकि मामला हाईप्रोफाइल था से देखते ही देखते पुलिस के फोन भी घनघनाने लगे लेकिन तब तक कार्रवाई की जा चुकी थी।

गीता प्रसाद की तहरीर पर एलायन्स बिल्डर के स्वामी रमनदीप, विवेक भारती आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका था। विवेक को जेल भेजने की तैयारी थी, लेकिन बाद में उसे थाने से ही 50-50 हजार के दो मुचलके भरवाकर जमानत दे दी गयी। दिवंगत जसबंत प्रसाद बब्बू के पुत्र राघव प्रसाद ने बताया कि जमीन को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है।

error: Content is protected !!