बरेली, 16 दिसम्बर। आल्मा मातेर स्कूल में बुधवार को विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया। सुबह कोहरे और सर्द हवाओं के बीच शुरू हुआ यह कार्निवल वास्तव में सर्दी का अहसास करा रहा था। लेकिन ये सर्दी बच्चों और स्कूल के स्टाफ के साथ अभिभावकों के उत्साह को ठंडा नहीं कर सकी। कार्निवल में स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके माता-पिता आदि ने भी सहभागिता की।
कार्निवल का शुभारम्भ छोटे-छोटे संता क्लाजों के बीच विद्यालय डाइरेक्टर प्रत्यक्ष ढीगंरा ने, स्कूल चेयरमैन कैप्टन राजीव ढीगंरा व प्रधानाचार्या पूनम की उपस्थिति में फीता काट कर किया।
कार्निवल में छोटे बच्चों के लिए किड्स जोन विशेष रूप से सुजज्जित किया गया था। बच्चों के लिए रिंग गेम, नंबर गेम, कैन्डिल गेम, झूले तथा मिक्की माउस की व्यवस्था की गई। स्कूली छात्रों ने अपनी हाथों से बनाई गई खाने-पीने की चीजों के स्टाल लगाये। इनमें बर्गर, भटूरे, समोसे आदि के साथ पेस्ट्री और अन्य मिठाइयों के स्टाल भी लगे थे, जिसका सभी ने लुत्फ उठाया।
इस बीच छोटे और बड़े विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्निवल में किसी ने डान्स किया तो किसी ने गाना गया। इसके अलावा भी ग्रुप डांस और वंदेमातरम पर एक बेहतरीन प्रस्तुति दी गयी।
ईको फ्रैंडली नामक स्टाल में अनुपयुक्त चीेजों से उपयोगी चीजें बना कर प्रदर्शित की गई। साथ ही बुक स्ट्रीट, हस्तकला, वीडियों गेम, आदि के स्टाल लगाए गए थे। कारपोरेट जगत के स्टाल तथा बुक्स स्टालों के साथ फ्यूचर ग्रुप,
के0सी0एम0टी0 आदि ने स्टाल लगाये थे। इन पर सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जा रहे थे। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को चाकलेट आदि उपहार स्वरूप दी जा रही थी।
कार्निवल के मुख्य अथिथि जिलाधिकारी गौरव दयाल, रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में ज्वाइन्ट कमिश्नर आयकर वृन्दा देसाई, नगर विधायक, बरेली डा0 अरूण कुमार, व पूर्व एयर मार्शल ए.के. गोयल उपस्थित रहे । अन्य अतिथियों में फ्यूचर ग्रुप के चेयरमैन मुकेश गुप्ता, व डाइरेक्टर जनरल मनीष शर्मा, मौजूद रहे।
कार्निवल सुबह 9.30 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक चला । अंत में कार्निवल में आए सभी अतिथियों तथा अभिभावकोें का प्रशासक ने आभार व्यक्त किया ।