गोरखपुर। एन.ई. रेलवे बालक इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष कुमकुम मिश्र ने विद्यालय के सर्वोत्तम छात्र, खेल-कूद, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
महाप्रबन्धक श्री मिश्र एवं अतिथियों ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ’’प्रगति’’ का विमोचन भी किया। इसके पूर्व श्री मिश्र ने अतिथियों के साथ विद्यालय के छात्रों द्वारा लगाई गयी विज्ञान प्रदर्षनी का निरीक्षण किया एवं छात्रों के अन्दर छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा एवं अभिरूचि की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी एस.एन.एम.इस्लाम, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक पी.एन.राय, मुख्य संरक्षा अधिकारीएन.के.अम्बिकेष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सचिव कविता सिंह अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्याओं सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे।
विद्यालय के सर्वोत्तम छात्र का पुरस्कार पृथ्वी सिंह कक्षा-12 बी. को प्राप्त हुआ। गत वर्ष सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए इण्टरमीडिएट के अभिषेक कुमार पाठक तथा हाईस्कूल के मो. साहिल को पुरस्कृत किया गया। खेल-कूद में व्यक्तिगत चैम्पियन का पुरस्कार वरिष्ठ वर्ग में इरफान अंसारी कक्षा-12 बी., कनिष्ठ वर्ग में अब्दुला कक्षा-9 सी. तथा बाल वर्ग में अनिकेत कुमार कक्षा-6 ए. को प्रदान किया गया। ओवर आल चैम्पियनषिप (एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, क्रिकेट एवं साहित्य) कक्षा-12 को प्राप्त हुई, जबकि रस्साकसी एवं फुटबाल में ओवरआल चैम्पियनषिप कक्षा-10 को मिली। इसके अतिरिक्त साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्षन हेतु व्यक्तिगत एवं सामूहिक पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
समारोह में छात्रों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अन्तर्गत सरस्वती बन्दना, स्वागत गान, समूह नृत्य, नाटक एवं कविता-पाठ आदि की सभी ने सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एस.एस.रावत ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। विद्यालय के कार्यकारी अधिकारी एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/अराज. श्री ए.के.तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।