bareillylive Lamp Lighting & Capping Ceremony at SRMS 2312201505

बरेली, 23 दिसम्बर। श्रीराम मूर्ति स्मारक स्कूल आॅफ नर्सिंग में नर्सिंग प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की ‘‘लैम्प लाइटनिंग एवं कैपिंग सेरेमनी’’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर फ्लोरेन्स नाइटेंगल की मानवता के प्रति सेवा भाव को याद किया गया। लैम्प लाइटनिंग एवं कैपिंग सेरेमनी के अवसर पर संस्थान के चयेरमैन देव मूर्ति ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

विद्यार्थियों ने मोमबत्तियाँ प्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना करते हुए यह शपथ ली, कि जिस तरह मोमबत्ती स्वंय जलकर लोगों को प्रकाश प्रदान करती है, उसी तरह हम मानवता की सेवा करेंगे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बी.एल शर्मा ने नर्सिंग स्कूल की वार्षिेक रिपोर्ट प्रस्तुत की। संस्थान के चयेरमैन देव मूर्ति ने कहा कि नर्स को उसी तरह मरीज की देखभाल करनी चाहिए जिस तरह माता अपने हाथों से अपने बच्चों की देखभाल करती है। कहा कि डाॅक्टर की सफलता नर्स पर ही निर्भर है, अगर नर्स की देखभाल सही नहीं होगी तो डाक्टर की मेहनत भी साकार नहीं होगी।

Rj 300x250इस अवसर पर अगस्त-2015 की मुख्य परीक्षा मे उच्च अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को स्काॅलरशिप के चैक भी प्रदान किये। नर्सिंग स्कूल की ट्यूटर अन्जली विल्सन द्वारा प्रथम वर्ष स्टूण्डेंट बैच 2015 को नर्सिग प्रोफेशनल की शपथ दिलाई गई। ट्यूटर जया प्रसाद ने सिग्नीफिकेन्स आॅफ द् लैम्प लाईंिटंग के ऊपर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि मिस फ्लोरेंस नाइटिंगेल, मार्डन नर्सिग की संस्थापक थीं। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में घायल सैनिकों की देखभाल हाथ में लैम्प लेकर रात में भी नर्सिग व सेवा करती थीं और उनके इस सेवा भाव से हजारों सैनिकों के प्राणों की रक्षा व चिकित्सीय लाभ मिला और इसी के बाद उन्हें ‘‘लेडी विद् द् लैम्प’’ का टाईटिल मिला। उन्हीं की याद में आज भी नर्सेज मोमबत्ती जलाकर निष्पक्ष सेवा भाव व नर्सिग की शपथ ग्रहण करती हंै।

प्राचार्य प्रो0 डा. वी.पी. श्रोतिया ने नर्सिंग प्रोफेशन में कैरियर की अपार संम्भावनाओं के विषय में बताया। अन्त में संस्थान के निदेशक (प्रशासन) आदित्य मूर्ति ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके बाद समारोह का समापन विद्यार्थियों के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर संस्थान के चिकित्या अधीक्षक डा. आर. के. अब्बे, अपर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 हरिओम अग्रवाल, ट्रस्ट प्रशासक सुभाष मेहरा, संस्थान के चिकित्सकगण, एम.आर.एम.एस. आई.एम.एस, सी.ईटी व डब्लू.सी.ईटी के विभागाघ्यक्ष, मैट्रन पी0 लाॅली, उमेश सक्सेना, श्रीष गुप्ता, विनीत वर्मा, अजीत सक्सेना, डा. आई ए. खान तथा स्कूल का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों के माता-पिता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!