????????????????????????????????????

बरेली, 24 दिसम्बर। एआरएमएस कालेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी के मैदान पर श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब आफ बरेली बेस्ट के बीए मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें ट्रस्ट की टीम विजयी रही।

रोटरी क्लब बरेली बेस्ट ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 100 रन बनाये। इसमें विकास तिवारी ने 14 रन, पियूष अग्रवाल ने 13, संजीव मनचंदा ने 10 रन का योगदान दिया। एस0आर0एम0एस0 ट्रस्ट की ओर से राहुल ने 3, बी0आर0 दत्ता ने दो, व आदित्य मूर्ति ने एक विकेट लिया। इससे पूर्व मैच का शुभारम्भ एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति ने टाॅस कराकर किया।

????????????????????????????????????लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस0आर0एम0एस0 ट्रस्ट की टीम ने एक ओवर शेष रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें कपिल देव ने सर्वाधिक 5 चैकों की मदद से 38 रन, राहुल नाबाद 18, संतोष खरे 11 एवं आदित्य मूर्ति जी ने 7 शानदार रन बनाये। रोटरी की ओर से विकल तिवारी ने 4, रविन्द्र सिंह ने 1 विकेट लिया।

मैन आॅफ द मैच कपिल देव, वेस्ट बाॅलर राहुल सिंह एवं बैस्ट फील्डर अंकित सागर रहे। रोटरी क्लब बरेली वेस्ट के पे्रसिडेन्ट नितिन अग्रवाल ने दोनो टीमो को बधाई दी। समापन समारोह में पुरस्कार वितरण में एसआरएमएस ट्रस्ट की ट्रस्टी आशा मूर्ति एवं पी0एन0 गुप्ता ने सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर एस0आरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देवमूर्ति, ट्रस्टी श्रीमती आशा मूर्ति, ट्रस्ट सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, रिचा मूर्ति, ट्रस्ट प्रशासक ई0 सुभाष मेहरा, एसआरएमएस सीईटी के डीन एकेडमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता, प्रो0 जगन्नाथ साहू, निदेषक, फार्मेसी विभाग, एसआरएमएस डब्लू0सी0ई0टी0 के प्राचार्य डा. अनन्त श्रीवास्तव, डी0एस0डब्लू0 ई0 संतोष खरे एवं संस्था के शिक्षक आदि उपस्थित रहेे।

bareilly news friendly match srms 2412201502

error: Content is protected !!