बरेली, 25 दिसम्बर। प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस पर आज शहर भर के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया और मेले भी लगाये गये। लोगों ने अपने घरों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया और केक काटकर प्रभु ईशु का जन्म दिन मनाया।एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। वहीं शहर में जगह-जगह सेन्टाक्लाज को बच्चों के लिए उपहार बाटते देखा गया।
क्रिसमस के मौके पर शहर के सभी गिरजाघरों में पास्टरों की अगुवाई में वाइविल प्रवचन हुये। सिविल लाइंस स्थित मैथोडिस्ट चर्च, सुभाषनगर के मैथोडिस्ट चर्च, कैण्ट स्थित फ्रीविल वैपटिस्ट चर्च, इज्जतनगर के मसीह आराधना केन्द्र, वंशीनगला स्थित मसीह आराधना भवन, महेशपुरा के पैनियर चर्च सहित अनेको चर्चों में क्रिसमस की धूम रही।
मैथोडिस्ट चर्च में क्रिसमस मेला भी लगाया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में ईसाई समुदाय के साथ अन्य धर्मों के मानने वाले भी पहुंचे। मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल सहित बच्चों के मनोरंजन की पूरी व्यवस्था रही। पैनियल चर्च में प्रार्थना की अगुवाई पास्टर फिरोज दयाल ने की, उन्होनें लोगों से प्रभु यीशु मसीह के बचनों का अनुसरण करने की अपील की। वंशीनगला स्थित मसीह प्रार्थना भवन में मुख्य प्रार्थना पास्टर भगवानदास ने कराई। उन्होंने वाइविल के प्रमुख अंशो की व्याख्या की। इस मौके पर सनी, हनी, यूथ टीम ने सहयोग किया।
कांग्रेसियों ने फल वितरित किये
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राकेश सक्सेना ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चैकी चैराहा स्थित प्रेम निवास जाकर अनाथ बच्चों के साथ क्रिसमस उत्सव मनाया व उनको केक, बिस्कुत आदि का वितरण किया।
इस मौके पर पीसीसी सदस्य राकेश सक्सेना ने कहा कि यीशू गरीब, अनाथ और दुखियों के सहारा थे। हमें बेसहारा, अनाथ गरीब और मजबूर लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान संजय पीटर, गौरव, विक्की पीटर, गौरव, लकी मौर्या, आदित्य मिश्रा, विश्वास, सनी चैधरी, इंजीनियर महीपाल सिंह, इंजीनियर निर्मल, छीते, मंधीर मल्होत्रा, अमन सक्सेना, संगीता सक्सेना, दीप्ति सक्सेना, प्रवीन जादों, जाहिद खां, रहमत अली, नदीम खां आदि मौजूद रहें।.
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष चैधरी असलम मियां के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गिरजाघर पहुंचकर सभी ईसाई समाज के भाई बहनों माताओं को गुलाब के फूल भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर राशिद अली, अलबर्ट बैनजामिन, अब्दुल रहमान, मोनालिसा बैनजामिन, विद्या बैनजामिन, अंजुम सहाय, ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, येागेश जौहरी, संगीता कौशल, अजीम खान, सरबत हुसैन हाशमी आदि मौजूद रहे।