अजमेर। यदि आप के मकान के सामने सड़क की ऊंचाई अधिक हो जाती है और मकान नीचे हो गया तो बरसात या गंदा पानी मकान में भरने की चिंता से मुक्त हो जाएं। तकनीक विशेषज्ञ लिफ्टिंग एंड शिफ्टिंग तकनीक के माध्यम से आप के मकान या ऑफिस को फिर से सड़क से मनचाहे ऊंचा करा सकते हैं या अन्यत्र भी शिफ्टि करा सकते हैं। किशनगढ़ के मार्बल एरिया में हाइवे से सटे एक मार्बल गोदाम के दो मंजिला ऑफिस की ऊंचाई को इस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से बढ़ाया जा रहा है।
इस लिफ्टिंग एवं शिफ्टिंग की तकनीक से पक्के निर्माण की ऊंचाई बढ़ता देख लोग उत्सुकतावश देखने आ रहे हैं। मार्बल उद्यमी मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि जयपुर-अजमेर राजमार्ग से सटे बालाजी मंदिर के पास स्थित उनके मार्बल गोदाम में दो मंजिला ऑफिस है। नियमित अंतराल में सड़क निर्माण होने से सड़क ऊंची होने से गोदाम परिसर नीचा हो गया। इससे न केवल बरसाती पानी की निकासी की समस्या होने लगी, बल्कि रोज गंदे पानी को निकालने की परेशानी होने लगी। इसके बाद अग्रवाल ने इस अत्याधुनिक तकनीक से अपने दो मंजिला ऑफिस की ऊंचाई बढ़ाने का निर्णय लिया।
नींव में लगाए 200 जैक
उत्तराखंड की एक कम्पनी के तकनीकी जानकार पिंटू कुमार यादव ने बताया कि दो मंजिला ऑफिस को पांच फीट ऊंचा करने के लिए पहले चारों तरफ दो-दो फीट खुदाई कर पुरानी नींव को निकाला गया। इसके बाद बीच-बीच में जैक लगाए गए और फिर लोहे के एंगल वैल्डिंग कर नीचे की तरफ एक जाल तैयार किया गया।
जाल तैयार होने के बाद फिर जैक से बिल्डिंग को धीरे-धीरे ऊंचा किया जा रहा है। दिनभर में एक से सवा फीट जैक से पक्का निर्माण ऊंचा किया जा रहा और यह दो मंजिला ऑफिस भवन को पांच फीट ऊंचा करने में करीब डेढ़ महीने का समय लगेगा। यादव ने बताया कि इस दो मंजिला ऑफिस में नीचे तीन कमरे, एक रसोई व शौचालय वगैरह है और दूसरी मंजिल पर एक कमरा है। यह पूरा निर्माण कार्य 1600 स्क्वायर फीट में है।