बरेली, 6 जनवरी। एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के बांये हाथ के स्पिनर अनन्त भटनागर का यूपी अण्डर-14 टीम में चयन हो गया है। चयन के लिए कानपुर में कैम्प आयोजित किया गया था।
अब बरेली का यह खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के रायपुर में 8 जनवरी से होने वाले नार्थ जोन के मैचों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। गौरतलब है कि नार्थ जोन में छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, मध्य प्रदेश, राजस्थान की टीमों में मैच होंगे।
अनन्त के चयन पर एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के मुख्य संरक्षक देवमूति एवं संरक्षक आदित्य मूर्ति और कोच मनीष सिंह ने उन्हें बधाई दी है।
my self ashutosh saxena and i am alrounder right hand batsman and right arm medium pace bowler and sir i try to best .