bareilly live news ig meeting06011601बरेली, 6 जनवरी। अब पुलिस को न तो पशु तस्करों से डरने की जरूरत है और नहीं अपराधियों से नरमी बरतने की। गुरूवार को बरेली जोन आइजी विजय सिंह मीना ने कानूनन व्यवस्था की समीक्षा मीटिंग में पुलिस अफसरों से साफ कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को माकूल जवाब दिया जाए। पशु तस्करों पर सख्त कार्रवाई करें ताकि तस्करी बंद हो। आइजी ने अधिकारियों को खराब आचरण के चलते हटाए गए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी दोबारा उसी स्थान पर न लगाने के सख्त निर्देश दिए।

आइजी ने कहा कि पुलिस विभाग में अच्छा काम करने वालों का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है। ऐसे पुलिसकर्मियों को हर महीने क्राइम मीटिंग में प्रोत्साहित किया जाए। बोले किअयोग्य थाना प्रभारियों को हटाया जाए। शांति व्यवस्था के लिए कठोर अनुशासन और स्वच्छ छवि वाले पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी दी जाए। एनसीआर पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।

Rj 300x250संवेदनशील गांव की दोबारा समीक्षा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिन गांवों में संवेदनशील स्थिति बन गई थीए उनमें अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्रधिकारी स्तर पर बैठक आयोजित करके स्थिति की फिर समीक्षा की जाए। प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त जिन प्रकरणों में मुचलका पाबंद करके शर्त का उल्लघंन किया गया होए उनसे मुचलका की धनराशि जब्त की जाए।

दंगा निरोधक उपकरण मिलेंगे
बरेली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संवेदनशील बेल्ट होने के कारण दंगा निरोधक उपकरणों की मांग पुलिस मुख्यालय भेजी जाएगी। ताकि नवीनतम दंगा निरोधक उपकरण और वाहन उपलब्ध हो सकें। 18 दिसंबर को बिजनौर में पंजाब नेशनल बैंक की धामपुर ब्रांच में 91 लाख की लूट पर भी गंभीर चर्चा की। कहा कि बैंक के अधिकारियों की बैठक 10 दिवस के अंदर आयोजित करके सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।

थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाने का प्रस्ताव मांगा गया है। जोन स्तर पर जिलों से शिकायती प्रार्थना पत्रों आदि पर मांगी गई जांच आख्या हर हाल में 15 जनवरी तक उपलब्ध कराई जाए।

error: Content is protected !!