नई दिल्ली, 7 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। सईद के अंगों ने अंतिम समय में काम करना बंद कर दिया था। मल्टी ऑर्गन फेल होने की वजह से गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया । वह 79 साल के थे। पीएमओ के राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है।
उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक कस्बे बिजबेहारा में किया जाएगा। सईद का पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे दिल्ली से विशेष विमान से श्रीनगर ले जाया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें पालम एयरपोर्ट जाकर श्रद्धांजलि दी। जम्मू कश्मीर के शिक्षा मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता नईम अख्तर ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने सुबह करीब साढे सात बजे अंतिम सांस ली। सईद के परिवार में उनकी पत्नी, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती समेत तीन बेटियां और एक बेटा है। मुख्यमंत्री की पार्थिव देह को श्रीनगर लेकर जाया जाएगा जहां उनके शव को अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा।
सईद को 24 दिसंबर को बुखार और गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एम्स के चिकित्सकों ने उन्हें सेप्सिस, ब्लड काउंट्स में कमी और निमोनिया से पीड़ित पाया था। वह एम्स के सघन चिकित्सा कक्ष में थे और अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनकी प्लेटलेट्स में खतरनाक स्तर तक गिरावट आई थी। पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री वेंटीलेटर पर थे।
जम्मू कश्मीर सरकार ने सात दिन के शोक और गुरुवार को अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान झंडे आधे झुके रहेंगे। मुख्यमंत्री की पार्थिव देह को विमान से श्रीनगर लेकर जाया जाएगा जहां उनके शव को अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा। पार्थिव शरीर को दक्षिण कश्मीर में उनके पैतृक गांव बिजबेहड़ा में दफनाए जाने की संभावना है जो श्रीनगर के करीब 48 किलोमीटर दूर है।
मोदी ने कहा ‘मुफ्ती साहब एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व थे। राजनीतिक परिदृश्य में, अपने लंबे राजनीतिक सफर में उनके कई प्रशंसक थे।’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुफ्ती के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
उन्होंने कहा, ‘ उनके निधन से जम्मू कश्मीर ने ही नहीं बल्कि पूरे देश ने एक अच्छा नेता खो दिया।’ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एम्स में मौजूद सईद के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘ मुफ्ती साहब के गुजर जाने की दु:खद खबर सुनी। मैं स्तब्ध और बहुत दु:खी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’
सईद ने पिछले साल एक मार्च को पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। पीडीपी ने 87 सदस्यीय विधानसभा में 28 और भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं जबकि विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटों पर जीत मिली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सईद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके न रहने से देश में एक शून्य पैदा हो गया है और सुकून की राह पर आगे बढ़ाने वाले इस नेता की कमी खलेगी।
एजेंसी